एक मास्क, अनेक जिंदगी अभियान
एक मास्क, अनेक जिंदगी अभियान दिनांक : 1 अगस्त से 15 अगस्त 2020
इंदौर नगर निगम का एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान आज से प्रारम्भ , कमिश्नर प्रतिभा पाल ने पूरे शहर में नगरनिगम कर्मचारियों को जनता को जागरूक कर उन्हें मास्क पहनें की सलाह और सन्देश देने को कहा है| आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में एक मास्क अनेक जिंदगी बचा सकता है, और अब अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ साथ सामुदायिक जिम्मेदारी निभाने का वक्त है, मास्क पहनिए एवं अपने आसपास के लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कीजिये। मास्क डोनेट कीजिये वितरित कीजिये ।
#MPFightsCorona
#IndoreFightsCorona
#EkMaskAnekJindgee
#MaskDonationMP
#1MaskAnekJindgee
Add Comment