रोको- टोको अभियान – प्रचार प्रसार से जागरूकता अभियान प्रारंभ

रोको- टोको अभियान – प्रचार प्रसार से जागरूकता अभियान प्रारंभ

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निगम ने शुरू किया रोको-टोको अभियान, 50 ई-रिक्शा के साथ होगा प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने जिला प्रशासन द्वारा मध्य क्षेत्र को खोलेने एवं आगामी रक्षाबंधन एवं ईद के त्यौहार पर शहर में मुख्य बाजारों, मार्केटों में बढने वाली भीड को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाल का पालन करने हेतु नागरिको को समझाईश देने व रोकने टोकने हेतु ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शहर के मुख्य बाजारों जिनमें राजबाडा, जेलरोड, रानी पुरा, बर्तन बाजार, आडा बाजार, कृष्णपुरा पुल, मल्हारगंज, बडा गणपति, जवाहर मार्ग, मरीमाता चौराहा, मालवा-मिल, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, पलासिया, रीगल, छावनी, बर्तन बाजार, शीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, भंवरकुआ चौराहा एवं आदि अन्य प्रमुख बाजारों में ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निरंतर प्रचार प्रसार किया जावेगा। जिसमें आम नागरिकों व व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क ठीक से लगाना जिससे मुह व नाक पूरी तरह से ढंके रहे, सोशल  डिस्टेन्सिंग का पालन करना, भीड नही करना, सैनीटाईजर का उपयोग करना, साबुन पानी से हाथ धोने हेतु समझाईश दी जावेगी तथा मार्केट में किसी भी स्थान पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंधन होने पर उन्हे उल्लंघन नही करने हेतु रोका टोका जावेगा।

इस कार्य हेतु निगम ने लगभग 50 ई-रिक्शा पर निगम के कर्मचारी पदस्थ किये गये है। इन कर्मचारियों की जिन बाजारों व मार्केटों में ड्यूटी लगाई गई है वहा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने हेतु नागरिक व व्यापारियों को समझाईश देंगे।

#रोकोटोको #नगरनिगमइंदौर #rokotoko #imcindore #iec #indorewale

  • इंदौर नगर निगम

The event is finished.

Date

Time

All Day

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this